boltBREAKING NEWS

नामदेव समाज की महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव 

नामदेव समाज की महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव 

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) नगर में महिला मंडल द्वारा सदर बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण मे शुक्रवार कों फाग उत्सव मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने फाग के गीत आए और गीतों पर नृत्य भी किया। नामदेव छीपा समाज विकास समिति अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडीया ने बताया की हमीरगढ़ नामदेव छीपा समाज की महिला मंडल द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में ऐतिहासिक फाग महोत्सव मनाया गया l जिसमें महिलाओं ने अपने-अपने भजनों की प्रस्तुति दी एवं मंदिर परिसर पर महिलाओं ने सूखे रंग और फूलों से होली खेली । इस दौरान महिलाओं ने फाग के गीत गाकर नृत्य किया। भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अरुणा पांडीया, कांता देवी छिपा, पार्वती पाडीया , चंदा मेडतवाल ,मधू बाला ,मोनिका नरबाण, पुष्पा सुरागी रेखा नामदेव ओर समाज आदि महिलाएं मौजूद रही l